सिंधी बस्ती चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही के दौरान वाहनों चालकों को दी समझाइश,
हम आपको बता दें कि बुरहानपुर शहर के के सिंधी बस्ती चौराहे पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही थी, उसी दौरान ए एस आई भारते जी एवं हेड कांस्टेबल नारायण पाटील द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे अवगत करवाया गया,
तथा सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए, वाहन चालकों को कहा की आपका हमारा जीवन अमूल्य है, घर पर आपका आपके परिवार के लोग इन्तजार करते हैं, तथ परिवार की सुरक्षा के चलते हुई हमे भी सुरक्षित सफर करना होगा,
उसके लिए हमे हेलमेट, वाहन संबंधित दस्तवेज, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करे,आदि जानकारी वाहन चालकों को यातायात पुलिस ए एस आई भारते जी, एव हेड कांस्टेबल नारायण पाटील द्वारा वाहन चालकों को समझाइश दी गई
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं