A description of my image rashtriya news लायंस क्लब, बुरहानपुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी जन्म जयंती मनाई गई । - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

लायंस क्लब, बुरहानपुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी जन्म जयंती मनाई गई ।






लायंस क्लब, बुरहानपुर द्वारा प्रतिवर्ष गाँधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर से सेवा सप्ताह प्रारंभ किया जाता है। आज सेवा सप्ताह के प्रथम दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जन्म जयंती के अवसर पर गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों का शॉल, स्मृति चिन्ह तथा पृष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर लायंस क्लब बुरहानपुर के उर्जावान अध्यक्ष लायन आदित्यवीरसिंह ठाकुर जी ने निवेदन किया कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपना जीवन देश के उत्थान में समर्पित कर समाज सेवा हेतु समयदान आवश्यक रूप से करना चाहिए।


इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल जी पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल जी, पूर्व विधायक श्री हमीद काजी जी, बुरहानपुर नगर पालिका कमिश्नर श्री संदिप श्रीवास्तव जी, लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रीक्ट गवर्नर ला डॉ. श्री आय.एल. मूंदडा, अध्यक्ष-ला. आदित्यवीर सिंह जी. सचिव- ला. डॉ. नरेन्द्र पंजराये जी, कोषाध्यक्ष- ला. डॉ. सुमित बोरले लायन श्रीमती पुष्पा मुंदडा जी, ला. श्री मिश्रीलाल जाजु, ला. श्री संतोष श्रॉफ, ला. एन.डी. जोशी, ला. श्रीमती तारिका वीरेन्द्रसिंह जी ठाकुर, श्री हसमुखलाल जी जरिवाला, श्री के. डी. पटेल जी, ला. डॉ. एस. एम. तारिक श्री ला. आजम राही, श्री ला. आसिफउद्दीन शेख, श्री ला. आजम राही, श्री ला चापोरकर जी, ला. डॉ. सुशील माहेश्वरी जी श्रीमती नीवा ठाकुर, ठा. देवेश्वर सिंह एवं प्राचार्य डॉ. अनिल कापडिया, डॉ. राजेश काले व प्रो. भरत रावल एवं अन्य लायन साथी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.