धनतेरस पर सजा बाजार,दिखा मंदी का असर, बाजार में नहीं दिखी रौनक
दीपावली के पहले धनतेरस पर बाजार गुलजार हो जाता है धनतेरस को धन की वर्षा होती है किंतु धनतेरस के दिन बाजार में ग्राहको की कमी देखी जा सकती है, आज भी ऐसे पूरे भारत देश में धनतेरस पर जमकर खरीदी की जाती है और बाजार गुलजार हो जाता है, धनतेरस पर खरीदी करने आए ग्राहकों ने बताया कि मंदी के कारण बाजारों में खरीदी के लिए लोग नहीं आ रहे हैं लोगों के पास रुपया पैसा नहीं होने के कारण बाजार में ग्राहकों की कमी देखी जा सकती है, वहीं दुकानदारों का कहना है कि 10, ,20 वर्षों से हम दुकान लगाते आ रहे किंतु ग्रह की नहीं होने की वजह से सामान का विक्रय नहीं हो पा रहा है , दुकानदारों ने बताया कि मंदी के कारण राखी भी हो पा रही है अब ऐसे में देखना यह होगा की दीपावली किस तरह लोग मंदी के काम बना पाते हैं यह तो दीपावली के पर्व पर ही देखा जा सकता है वैसे धनतेरस पर मार्केट में ग्राहकों की कमी देखी जा सकती है
कोई टिप्पणी नहीं