उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर श्री सिंह ने उपसंचालक पशुपालन विभाग को किया सम्मानित
बूरहानपुर/-कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉ.हीरालाल भंवर को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि उपसंचालक पशुपालन विभाग ने मेरे द्वारा सौंपे गये दायित्वों/कार्यो का निर्वहन निष्ठापूर्वक किया है। इनका कार्य प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
विदित है कि पशुपालन विभाग द्वारा जिले में गौवंश में लम्पी वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु अभियान चलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण किया गया है। बुरहानपुर जिला मध्य प्रदेश में पहला जिला बना है। जिसने सर्वप्रथम गौवंश का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया है। इस उपलब्धि के लिए मैं कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह पशुपालन विभाग की पूरी टीम को बधाई देता हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं