rashtriya news रायतलाई में राशन की कालाबाजारी, कोरोना काल से बच्चों को मूंग अब तक नहीं बाटे, सहकारी समिति पर ग्रामीणों ने किया हंगामा। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

रायतलाई में राशन की कालाबाजारी, कोरोना काल से बच्चों को मूंग अब तक नहीं बाटे, सहकारी समिति पर ग्रामीणों ने किया हंगामा।





बुरहानपुर/खकनार तहसील के ग्राम रायतलाई में समिति प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई है यहां पर कोरोना काल में बच्चों को मूंग बटना थे लेकिन अभी तक नहीं बांटे गए जिसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया है दरअसल ग्राम रायतलाई में समिति प्रबंधक और सेल्समेन की मिलीभगत और लापरवाही के चलते गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है और हद तो तब हो गई जब कोरोना काल में बच्चों को मूंग बटना थे जो कि आज तक नहीं बढ़ पाए अब जब ग्रामीणों ने सहकारी समिति के सामने हंगामा किया और जब मीडिया ने सहायक प्रबंधन से सवाल किए तो वह जवाब नहीं दे पाए वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राशन व्यवस्थित नहीं बच पाता है कभी देते हैं तो कभी टालमटोल करके घर भेज देते हैं

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.