नारायण भविष्यवाणी के अनुसार टूटे हुए रिश्ते सुधारने के लिए आज का दिन
धनतेरस विशेष
*नारायण भविष्य वाणी* ®
हरियाणा/2️⃣3️⃣OCTOBER 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣
आज क्या करे व क्या ना करें -- नारायण भविष्यवाणी के अनुसार टूटे हुए रिश्ते सुधारने के लिए आज का दिन शुभ है। किसी भी प्रकार का हवन, पूजा पाठ मंत्र जाप तंत्र धर्म-कर्म शुभ कार्य करने के लिए आज का दिन शुभ है। बच्चे के पैदा होने के लिए दिन उपयुक्त है। दान करें। आज बाल व नाखून कटवाएं। पश्चिम दिशा में यात्रा न करें जरूरी हो तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें । आज सोना, चांदी और पीतल की वस्तुएं या फिर घर में जिस सामान की जरूरत हो, कुछ भी खरीदारी करना बहुत शुभ है। धनतेरस पर झाड़ू भी खरीदनी चाहिए।*
*हथियार, औजार, मांस, मदिरा , बारूद, तामसी भोजन और काले वस्त्र, धनतेरस पर न खरीदें ये चीजें।। प्रयोगशाला में कार्य करें ग्रुप डिस्कशन करें। सरकारी कार्य करें। प्रॉपर्टी में आज इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। नया व्यापार करें।*
*राहुकाल*
❌आज शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक कोई भी शुभ कार्य ना करें❌
*नारायणा एस्ट्रोलॉजी, वास्तु एवं ध्यान सिरसा, सबसे अधिक विश्वसनीय 70274 33333*
*भोजन उपाय* - आज के दिन आप बेसन , मूंग की दाल, दलिया, ड्राइफ्रूट्स का भोजन में प्रयोग करें।
*दान पुण्य उपाय* - आज के दिन जानवरों को भोजन दें। किसी भूखे व्यक्ति को भोजन कराएं। किसी गरीब व्यक्ति को मिट्टी का दीपक और सरसों का तेल भी दान करें।
*वस्त्र उपाय* - आज के दिन गुलाबी पीले रंग के वस्त्र धारण करें। काले रंग के वस्त्र ना पहने।
*वास्तु उपाय* - आज के दिन आप अपने घर में सरसों के तेल के दीपक अवश्य जलाएं।
*आज की विशेष बात-- बता रहे हैं ध्यान गुरु डॉ नारायण--*
*किसी भी व्यक्ति या अपने परिवार के सदस्य को पूजा पाठ के लिए दबाव बनाना भी एक हिंसा का ही रूप है।*
*आज जिनका जन्म दिन है। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। वे आज किसी धार्मिक संस्था में दीपक और सरसों का तेल दान करें वहां कुछ देर ध्यान करें।*
*स्वप्न विचार--*
स्वपन में फूलों का बाग दिखाई देना शुभ रहेगा। नारायण
*ज्योतिषीय और धार्मिक जानकारी, नारायण एस्ट्रोलॉजी फेसबुक पेज कृपया लाइक करें*
https://www.facebook.com/Astrogurudrshashinarayan/
*धनतेरस के दिन, रखें 10 बातो का ध्यान , होगा घर मे सुधार । ध्यानगुरू डॉ नारायण ज्योतिषाचार्य के विचार।*
*आज के दिन यमराज देवता और भगवान धनवंतरी के साथ ही मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा का महत्व है। धनतेरस पर खरीदारी का विशेष महत्व रहता है । धनतेरस से ही दीपावली पर्व की शुरुआत हो जाती है।*
*आज के दिन व्यापार वृद्धि कार्य सिद्धि यंत्र शुभ मुहूर्त में तैयार किए जाएंगे और इसका प्रसादी मूल्य बहुत ही कम रखा गया है। प्रसादी मूल्य 2100/- रुपए भारत में (अन्य देशों के लिए अलग से)। इस यंत्र को अपने मंदिर में या तिजोरी में रखना है। जो भी मित्र मंगवाना चाहे तो मंगवा सकते हैं।*
*आज, ये 10 काम भी आप कर सकते है।....*
1 ज्योतिषाचार्य डॉ नारायण बतातें है कि धातु का सामान जैसे सोना, चांदि या पीतल खरीदना सर्वश्रेष्ठ है। इस दिन ये सब खरीदने से पूरे साल तक घर में लक्ष्मी बनी रहती है। अल्युमिनियम न ख़रीदे।
2 *अभिमंत्रित किया श्रीयंत्र , या कुबेर यंत्र घर लाने से लक्ष्मी घर की ओर आकर्षित होती है। इसके बाद इस यंत्र की पूजा करें । पूजा करने के बाद उसे केशरिया रंग के कपड़े में बांधर धन स्थान पर रख दें। इससे हमेशा आपके घर में धन बना रहेगा।*
3. इस मौके पर नई झाडू को घर लाए। इससे नकारात्मक शक्तियां घर से वापस जाती है और लक्ष्मी आपके घर आएगी। नारायण आगे बतातें है कि....
4. *कौड़ी को धनतेरस के दिन पूजा कर अपने धन के स्थान पर रखने से आपके घर से कभी धन की कमी नहीं रहेगी।*
5 धनतेरस के दिन शंख लाए और इसे दिवाली पूजन के समय बजाए इससे घर में लक्ष्मी आती है।
6 *धनतेरस के दिन नमक का भी काफी महत्व है कहते हैं कि इस दिन नमक को पानी में मिलाकर पौचा लगाने से दरिद्रता चली जाती है।*
7. धनतेरस के दिन धनिया जरूर लाएं एक धन का प्रतीक माना जाता है इसकी पूजा करके घर के आंगन या गमलों में इसे रख दें।
8 *धनतेरस के दिन गोमती चक्र का भी बड़ा महत्व है इस दिन इसकी पूजा करके इसे तिजोरी में रखें या फिर खुद धारण करें। एस्ट्रो गुरु नारायण आगे बतातें है।*
9. *धनतेरस के दिन घोड़े के नाल अपने घर या व्यापारिक संस्थान में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा बाहर रहती है और मां लक्ष्मी के साथ साथ महादेव की भी कृपा बनी रहती है।*
10. धनतेरस के दिन दिया जरूर लाना चाहिए साल का यही एक ऐसा दिन है जिस दिन यमराज की पूजा की जाती है इस दिन लक्ष्मी के साथ साथ *यमराज के नाम का भी दिया जलाया जाता है। ताकि मृत्यु दूर रहे।*
*हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए, शेयर करने के लिए और कमेंट करने के लिए बहुत-बहुत प्रेम और धन्यवाद।*
प्रेम और शुभकामनाओं के साथ:
*डाॅ नारायण*
*ध्यानगुरू , वास्तु विशेषज्ञ, एवं ज्योतिषाचार्य*
☎️ *+91 94163 05316*
कोई टिप्पणी नहीं