A description of my image rashtriya news अश्विन पुर्णिमा व वर्षावास समापन के चलते आज लालबाग स्थित बुद्ध विहार में त्रिशरण पंचशील अष्टगाथा व बुद्ध गीतों के माध्यम से बुद्ध भगवान व महापुरुषों का अनुसरण कैसा करें स्थानीय गायकों द्वारा बताया गया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अश्विन पुर्णिमा व वर्षावास समापन के चलते आज लालबाग स्थित बुद्ध विहार में त्रिशरण पंचशील अष्टगाथा व बुद्ध गीतों के माध्यम से बुद्ध भगवान व महापुरुषों का अनुसरण कैसा करें स्थानीय गायकों द्वारा बताया गया

 


बुरहानपुर/अश्विन पुर्णिमा व वर्षावास समापन के चलते आज लालबाग स्थित बुद्ध विहार में त्रिशरण पंचशील अष्टगाथा व बुद्ध गीतों के माध्यम से बुद्ध भगवान व महापुरुषों का अनुसरण कैसा करें स्थानीय गायकों द्वारा बताया गया। साथ ही साथ घर मे किस प्रकार से अपने परिवार को नशे पोलिस ,कलेक्टर,या जादूगर नही बचा सकते इसका एक ही इलाज घर की महिला को कमर कसना पड़ेगी तब जाकर नशे पर काबू पाया जाएगा और हमेशा मानव धर्म के लिए काम आना चाहिए यह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी द्वारा बताया गया एवं खीर वितरण कार्यक्रम चलता रहा। समस्त स्थानीय बुद्ध उपासक उपाशीकाय उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.