दबोह पुलिस का वाहन चैंकिंग अभियान लगातार जारी,दो दजर्न से अधिक वाहनो के काटे चालान
दबोह: नगर में यातायात नियमों के पालन को लेकर दबोह थानाप्रभारी राजकुमार शर्मा इन दिनों काफी सख्त नजर आ रहे है जिसके चलते बुधवार को पुनः दबोह थानाप्रभारी ने स्वयं मोर्चा सम्भालते हुये स्थानीय झंडा चौक पर शाम के करीबन पाँच बजे वाहन चैंकिंग अभियान चलाया चैंकिंग के दौरान पुलिस ने दो पहिया वाहनो के आवश्यक कागजात एवं हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए हेलमेट लगाकर वाहन चलाने का निर्देश दिया तथा दो दर्जन से अधिक दो पहिया वाहनो के चालान भी काटे वही अभी भी कुछ दोपहिया वाहन थाना परिसर में रखे है जानकारी के मुताबिक यह वाहन चैंकिंग अभियान निरंतर चलता रहेगा दो पहिया वाहन चलाने वाले सभी लोग हेलमेट पहन कर ही चले बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन नहीं चलावें नहीं तो इसी प्रकार कार्यवाही की जाएगी वाहन चैकिंग अभियान के दौरान कुछ दोपहिया बाइक चलाने वाले लोग इधर-उधर भाग कर अपना रास्ता बदलकर भागते हुए नजर आये।इस मौके पर थानाप्रभारी राजकुमार शर्मा के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं