पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष जाहिद सिद्दी के यहां शोक़ संवेदना करने पहुंचे पूर्व विधायक फूल सिंह वरैया
दतिया भाण्डेर विधानसभा में एडवोकेट जाहिद सिद्दीकी छोटे भाई सहिद उद्दीन उम्र 60 वर्ष को दिल के दौरे आने से निधन हो गया था पूर्व विधायक फूल सिंह वरैया पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष भाण्डेर एवं एड.जाहिद सिद्धी के निवास पर पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त की उनके साथ भांडेर ब्लाक अध्यक्ष केवल सिंह यादव,सालोन ब्लॉक अध्यक्ष राजू गुर्जर एंड.मंगल सिंह कोरब, नारायण सिंह बाबूजी पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष यतेंद्र सिंह गुर्जर,जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव,बिक्रम दांगी दतिया, संन्जू दांगी सिधवारी,डाल चन्द्र पांचाल,रामपाल सिंह सेंगर विनोद कुशवाहा,उमेश साहू सिधबारी, अरविंद दौहरे,नरेश यादव,सन्नी दांगी,राजू दांगी,शिवम यादव, बृजराज शिवहरे आदि बहुत से कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे उसके बाद सिंधवारी के कप्तान सिंह पटेल की धर्मपत्नी शीला देवी निधन हो गया था पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की चिरोली के जयराम पटवा की माता जी जस्सी देवी के निधन हो गया है पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त किया
बही के मनोज गुप्ता के पिता जी बृजमोहन किडनी खराब होने पर निधन हो गया है पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त की भूषण के पिता खुमान सिंह उर्फ चाचा उम्र 85 वर्ष का निधन हो गया था पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त की रवि के पिता जी कैलाश पटवा उम्र 55 वर्ष का निधन हो गया है पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त की बही के ओमप्रकाश दांगी के निवास पर अंचाई बाई उम्र 85 का निधन हो गया था पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त की। कामद धनीराम कुशवाहा के पुत्र गोविंद दास उम्र 70 वर्ष अचानक कुआं में गिर कर निधन हो गया था पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त की बही के सिया कुशवाहा के पुत्र महेंश उम्र 35 वर्ष का निधन हो गया था पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त की बिजयराम के चचेरे भाई उमेश अहिरवार उम्र 38 वर्ष निधन हो गया था पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त की भेतपुरा के निरभाल सिंह गुर्जर की पत्नी सुनीता उम्र 85 वर्ष का निधन हो गया था पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त की बक्ते जाटव का पुत्र रामकिशोर जाटव उम्र 52 का निधन हो गया था पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त की बही के कांशीराम करन का पुत्र जयराम करन उम्र 55 वर्ष का निधन हो गया था पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त की मुकेश के पिता पातीराम उम्र 60 का निधन हो गया है बही के मुन्ना लाल पाल की माता जी भगवती उम्र 70 वर्ष का निधन हो गया है पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त की। लहार में रामप्रसाद का पुत्र कल्यान केवट उम्र 18 वर्ष का निधन हो गया है पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त की बही के दिनेश की मां सूचकुंवर उमू 70 वर्ष का निधन हो गया है पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त की बही के महावीर शरण वचकईया उम्र 94 का निधन हो गया है पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त की नरेंद्र श्रीवास्तव के पुत्र हेमू श्रीवास्तव उम्र 25 का निधन हो गया है पहुंच कर शोक़ संवेदना व्यक्त की
कोई टिप्पणी नहीं