A description of my image rashtriya news सर्वेश्वर सेवा समिति द्वारा बुरहानपुर के इतिहास में पहली बार खाटु श्याम बाबा के शीश की शोभायात्रा निकाली - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सर्वेश्वर सेवा समिति द्वारा बुरहानपुर के इतिहास में पहली बार खाटु श्याम बाबा के शीश की शोभायात्रा निकाली

 



बुरहानपुर। सर्वेश्वर सेवा समिति द्वारा बुरहानपुर के इतिहास में पहली बार   खाटु श्याम बाबा की निशान पद एवं शीश की शोभायात्रा बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकालीगई, रथ पर श्याम बाबा का विग्रह विराजित था जोकि लोगों के आस्था का केन्द्र बना रहा। शुक्रवार दोपहर फव्वारा चौक दुर्गा माता जी के मंदिर से बाबा की सतरंगी निशान पद यात्रा निकली, शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल, इत्र और फूलों की वर्षा कर श्याम बाबा की ध्वजा के साथ गाजे-बाजे, डीजे, घोड़े, के संग भजनों की धुन पर खूब थिरकते नजर आए शोभायात्रा का कई जगहों पर स्वागत किया और यात्रा में शामिल लोगों को पीय पदार्थ जैसे जूस, एनर्जी ड्रिंक निशुल्क श्याम भक्तों द्वारा वितरण किए गए, गजानन व्यायाम शाला ने लेझीम खेल अपने अखाड़े का प्रदर्शन कर एक से बढ़कर एक करतब दिखाए, खास बात यह रही कि अखाड़े में युवतियां साफ़े में तलवारें लहराते नजर आई जोकि आकर्षण का केंद्र बनी रही, यात्रा संजय नगर जाकर समाप्त हुई जिसके बाद यहां बाबा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर श्याम गायकों द्वारा भजनों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई जिसमें श्याम भक्तों ने जमकर नृत्य किया। श्याम बाबा के भजनों से पूरा माहौल श्याममय के रंग में रंगा रहा। भक्तों ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की इस दौरान श्याम बाबा के जयघोषों से पूरा वातावरण गूंजता रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.