सद्गुरु श्री अनिरूद्ध बापूजी के जन्मोत्सव पर भक्तों द्वारा मंत्र जाप का हुआ आयोजन
बुरहानपुर के श्री अनिरूद्ध उपासना केन्द्र पर सद्गुरु श्री अनिरूद्ध बापूजी के आने वाले जन्मोत्सव पर भक्तों द्वारा मंत्र जाप उन्हें भेंट किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी उपासना केन्द्रों इच्छापुर, जैनाबाद,शाहपुर चापोरा , सिरपुर के भक्तों ने सम्मिलित होकर जाप का लाभ लिया । शाम 4 बजे से 6 बजे तक निरंतर जाप किया गया, तत्पश्चात सभी भक्तों द्वारा प्रसादी ग्रहण कर एक दूसरे को बापू जन्मोत्सव की बधाइयाँ दी गई। उक्त जानकारी उपासना केन्द्र प्रमुख श्री मोहन सावल्देकर द्वारा दी गई।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं