नाली चेंबर की जाली ना होने से बाजार में जाने वाले लोगो को हो रही
मंडी बाजार मैं नाली चेंबर खुला पड़ा जनप्रतिनिधि देख कर अनदेखा कर रहे हैं
आसपास के दुकानदार मोन.....
जिला बुरहानपुर उपनगर लालबाग मंडी बाजार में राजेंद्र दूध भंडार के समीप बीच रास्ते पर नाली चेंबर की जाली ना होने से बाजार में जाने वाले उपभोक्ता इसका शिकार हो सकता है आपको बता दें कि नाली नाली पर जाली नहीं होने से कोई भी उपभोक्ता बाजार मैं सामान लेने जाने वक्त गिर सकता है समय रहते इस पर जाली नहीं लगाई गई तो रात के समय कोई भी इसमें गिर सकता है नाली लगभग 3 फीट गहरी दिखाई दे रही है आसपास के दुकानदार ने कहा कि यहां से कई जनप्रतिनिधि देख कर निकल जाते हैं कोई ध्यान नहीं देता
कोई टिप्पणी नहीं