A description of my image rashtriya news रोटी बैंक और बुरहानपुर म्यूजिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में गरबा रास का भव्य आयोजन संपन्न, एक दर्जन टीमों को दिए पुरस्कार। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रोटी बैंक और बुरहानपुर म्यूजिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में गरबा रास का भव्य आयोजन संपन्न, एक दर्जन टीमों को दिए पुरस्कार।

 



बुरहानपुर। दशहरा पर्व के अवसर पर रोटी बैंक एवं बुरहानपुर म्यूजिक क्लब (BMC) के संयुक्त तत्वावधान में लालबाग रोड स्थित श्री कृष्णामंगल परिसर में गरबा रास का भव्य आयोजन संपन्न हुआ, सर्वप्रथम माँ जगदंबा और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर गरबा रास महोत्सव की शुरुआत देवी आराधना व आरती से खेलों गरबा खेलों कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डीजे की धुन पर भक्ति गीतों पर एक दर्जन गरबा टीमों ने पारंपरिक वैशभूषा मे गरबे पर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी जो कि देर रात तक चला, इस बीच लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला, गरबा रास महोत्सव में पधारे त्रोताओ ने गरबे का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम आयोजक बुरहानपुर म्यूजिक क्लब के अध्यक्ष उमेश जंगाले ने जानकारी देते हुए बताया कि गरबा टीमों को प्रोत्साहित करने के लिए बेस्ट मेल, फीमेल, गरबा ग्रुप, सबसे बेहतर पारंपरिक वैशभूषा व अन्य केटेगरी में चयनित कर 12 टीमों को पुरस्कार भी दिए गए। खास बात यह रही कि गरबे में आने वाले लोग बारिस में भी अपनेआप को गरबा खेलने से रोक नहीं पाए और गरबा की धुन पर खूब थिरकते नजर आए। कार्यक्रम पश्चात्य निर्णायक मंडल की आस्था राय, ज्योति पटेल, किरण रायकवार, अश्विनी टेंपले, मीना लाड पीयूष शाह, राकेश जैन राजेंद्र लाड, प्रिया जंगाले द्वारा गरबा खेलने वालो को निर्णय किया गया जिसको सभी ने मान्य किया। जिसमें बेस्ट मेल चैतन पुनीत बेस्ट फीमेल आराध्या पाटिल बेस्ट पोशाक तनु कटीयारे बेस्ट हावभाव में वंशिका तो वहीं 12 गरबा ग्रुप में से 3 ग्रुप चयनित किए गए जिसमें बेस्ट गरबा ग्रुप में प्रथम स्थान पर मेट्रो डांस एकेडमी, द्वितीय रोटी बैंक और तृतीय स्थान पर मेसको माता ग्रुप रहा जिनको पुरस्कार देकर उन्हें अच्छा गरबा खेलने के लिए बधाई दी गई। गरबा कार्यक्रम शुरु होने के पूर्व बुरहानपुर म्यूजिक क्लब के 50 से अधिक सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम का सफल संचालन दिलीप कुमार मौर्य सर ने किए और आभार रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिंदे ने माना। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.