बड़वानी के पूर्व रियासत कालीन स्टेट के महारज द्वारा राजशाही परम्परा के साथ मनाया गया नवरात्र एवं दशहरा पर्व
(बड़वानी से लोकेश दावदे की काश रिपोर्ट)
बड़वानी- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़वानी के पूर्व रियासत कालीन स्टेट के राज घराने परिवार के राजशाही परम्परा के तहत नवरात्रि पर्व के अवसर पर दशहरा पर्व मनाया गया। गौरतलब है यह कि बड़वानी स्टेट के रियासत कालिन् के महाराज सिसोदिया वंश के राजाओं का यह राज्य था। जहाँ एक और उनकी स्टेट कालीन से हि बड़वानी में स्थित कुलदेवी मंदिर तथा कालका माता मंदिर में श्री मंत महाराणा मानवेन्द्र सिंह जी के साथ युवराज सिद्धराज सिंह जी द्वारा समस्त पूजा कार्य, चक्र पूजा, हवन में भाग लिया गया। वहीं पर राज परिवार द्वारा शस्त्र पूजन भी किया गया। इस अवसर पर बडवानी राज परिवार के महाराणा साहब मानवेन्द्र सिंह जी द्वारा बड़वानी की जनता को दशहरे की शुभकामनाएं भी दी गई
कोई टिप्पणी नहीं