नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर गांजा पीने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी के पास पुड़िया में रखा अवैध गांजा किया जप्त।
“नशा मुक्ति अभियान” के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीने व अपने पास अवैध रूप से गांजा रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिनाँक 09.10.2022 की शाम थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दादा मियां मस्जिद के पास अपने घर सामने सड़क पर चिलम में गांजा भरकर पी रहा है । सूचना पर थाना कोतवाली के उप निरीक्षक रामेश्वर बकोरिया द्वारा तत्काल मय बल के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी जहां आरोपी *शेख रसीद पिता शेख बाबू, उम्र 50,निवासी बेरी मैदान* सार्वजनिक स्थल पर चिलम में गांजा भरकर पीते हुए नशा करते हुए मिला। जिसे टीम द्वारा पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास जेब में अवैध मादक पदार्थ गांजा पुड़िया में रखा हुआ करीबन 5 ग्राम बरामद हुआ जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 401/22 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवेध शराब की बिक्री करने वाले तथा सार्वजनिक स्थलों पर शराब व मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं