तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश ने ढाया कहर मंदिर पर गिरा पेड़
केला और कपास की फसलों को भारी नुकसान,मंदिर पर गिरा पेड़खकनार/ शनिवार शाम 5.30 बजे के लगभग तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश ने कहर ढा दिया। तकरीबन आधा घंटा हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवाओं के कारण कई स्थानों से पेड़ गिरने, कई पेड़ों की डालियां टूटने के साथ बिजली के खंभे भी टूटे है। कई मकानों के पतरे भी उड़े। इसके अलावा माता जी के पांडाल भी उड़े।सोयाबीन, केला ओर कपास आदि फसलों का भी नुकसान हुआ है।लोखंडिया के मोती माता मंदिर परिसर में भी तेज हवाओं से परिसर में लगे पांडाल उड़ गया और भैरो बाबा मंदिर पर पेड़ गिर गया।डोईफोडिया के किसान रामकिसन पाटिल की 5 एकड़ केले की फसल,पोपट हंसराज राठौड़ की 4 हजार केली ओर सूरजमल धनराज तिवारी की 2 एकड़ कपास की फसल, प्रकाश चौहान की एक हजार केली और 3 एकड़ कपास की फसल,लोखंडिया के किसान ईश्वर जाधव की 3 एकड़ कपास की फसल जमींदोज हो गई।ऐसे लोखंडिया, मातापुर, राजोरा, डोईफोडिया,बलवाड़ा,नायर,सायर में सैकड़ों किसानों की फसल को नुकसान हुआ हैwww।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं