A description of my image rashtriya news शनवारा-लालबाग मार्ग पर लगे डिवाईडरों की हो चैनलिंग-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

शनवारा-लालबाग मार्ग पर लगे डिवाईडरों की हो चैनलिंग-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

 


बुरहानपुर। पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने शनवारा से लालबाग एवं सिंधीबस्ती से कलेक्टर कार्यालय-रेणुका माता मंदिर डिवाईडरों की चैनलिंग करने एवं डिवाईडरों के बीच लगे पौधों की देखरेख किए जाने की बात कही।

नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती माधुरी पटेल एवं निगमायुक्त को पत्र के माध्यम से कहा कि नगर के शनवारा से लालबाग मुख्य मार्ग पर डिवाईडरों पर लगे पौधों के बीच से पशुओं का आवागमन बढ़ गया है। पशु बार-बार मार्ग से एक ओर से दूसरी ओर आवागमन करते रहते है, जिसके कारण एकाएक सामने से पशु आ जाने के कारण दुर्घटनाएं होती है। पिछले कुछ दिनों दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। यह मुख्य मार्ग होने के कारण यहां अत्याधिक वाहनों का दबाव रहते है। शनवारा से लालबाग मार्ग के मध्य स्थित डिवाईडरों पर चैनलिंग किया जाना आवश्यक है। श्रीमती चिटनिस ने सुझाव भी दिया है कि चैनलिंग की उंचाई इस प्रकार रखी जाए कि पौधों की देखरेख भी हो सके और डिवाईडरों के बीच से पशु आवागमन नहीं कर सकें।

इसी प्रकार श्रीमती चिटनिस ने कहा कि नगर के सिंधीबस्ती से कलेक्टर कार्यालय-जिला पंचायत कार्यालय-मां रेणुका माता मंदिर तक मार्ग के मध्य में स्थित डिवाईडर के बीच में लगे पौधे बेतरतीब हो चुके है। साथ ही मार्ग घुमावदार होने से सामने से आने वाले वाहन राहगिरों को दिख नहीं पाते है। इन पेड़ों की छटाई किया जाना अत्यावश्यक हो गया है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.