rashtriya news नाली की सफाई ना होने से वार्ड वासी परेशान....देवदास काकडे ने बताया नाली की सफाई को लेकर नगर पालिका और कमिश्नर को कई बार आवेदन भी दिए ... जिला बुरहानपुर/ उपनगर लालबाग - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

नाली की सफाई ना होने से वार्ड वासी परेशान....देवदास काकडे ने बताया नाली की सफाई को लेकर नगर पालिका और कमिश्नर को कई बार आवेदन भी दिए ... जिला बुरहानपुर/ उपनगर लालबाग

 


रूईकर वार्ड क्रमांक 43 के निवासी देवीदास काकडे मकान के सामने बनी नाली को लेकर कई दिनों से परेशान था देवदास काकडी ने बताया कि पूर्व पार्षद रुद्रेश्वर इंडोले को भी कई बार नाली सफाई तथा नाली का कचरा ना उठाने के बारे में शिकायत की थी और नगर पालिका और कमिश्नर को भी कई बार आवेदन दे चुका हूं परंतु देवदास काकडे के निवास स्थान की नाली आज भी बराबर साफ नहीं होती वर्तमान पार्षद आशीष शुक्ला से भी कहा उन्होंने टालमटोल कर बात को टाल दिया देवदास धाकड़ ने बताया कि सफाई अभियान को लेकर नगर निगम कई अभियान चला रहा है परंतु यह कहां तक सीमित है नाली सफाई ना होने से मच्छर पनप रहे हैं जिससे आए दिन घर के सदस्यों  के स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा है बुखार भी आता रहता है काफी मात्रा में मच्छर हो चुके हैं अगर नाली सफाई सफाई होने के पश्चात अगर कचरा उठाया जाए तो मच्छरों से राहत मिलेगी

एक नजर स्वच्छता की ओर

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.