अनदेखा....शिवाजी नगर, चिंचाला का पहुंच मार्ग पारस टॉकीज रोड जर्जर..... विजय कुमार ओर छगु शेक ने कहा जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान...
जिला बुरहानपुर- पर्यटन नगरी क्षेत्र उपनगर लालबाग के पारस टॉकीज रोड से कई लोगों का पैदल और मोटरसाइकिल से आना जाना होता है रोड में गड्ढे होने उसे बारिश का पानी जमा होने से आए दिन लोग गिरते पडते हैं दुर्घटना होती रहती है यह रोड शिवाजी नगर, करीमनगर ,चिंचाला ,दत्त मंदिर चिंचाला, वार्ड को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग हे गए कुछ माह पहले जिम्मेदार वार्ड पार्षद द्वारा चुरी खरवा डालकर लीपापोती की गई थी परंतु बारिश के चलते फिर भी गड्ढे पानी के भरे हैं राहगीर गड्ढा बचाने के चक्कर में गाड़ी चालक गिर पड़ता है विजय कुमार ने कहा पूर्व पार्षद रुद्रेश्वर इस रोड की ओर ध्यान नहीं दिया अब वर्तमान पार्षद शुक्ला क्या अपने काम जिम्मेदारी से निभा पाएंगे चिंचाला के छगु शेक ने कहा कि रोड जर्जर होने से आने जाने में दिक्कत होती है इस रोड को जल्दी से जल्दी सीसी रोड मैं बनाना जरूरी है जिससे आने जाने में वार्ड वासियों को दिक्कत नहीं होगी
कोई टिप्पणी नहीं