A description of my image rashtriya news यह कैसा पंचायती राज, पति चला रहे सरपंची - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

यह कैसा पंचायती राज, पति चला रहे सरपंची

 


महिला सशक्तिकरण को बल देने के उद्देश्य से सरकार ने उन्हें 50 फीसदी का आरक्षण दिया है। यही कारण हैं कि, देश में 50 फीसदी से अधिक महिला जनप्रतिनिधि चुनीं गई हैं। परंतु देखनें में आ रहा है कि, महिला जनप्रतिनिधि महज देखनें सुनने को ही पद पर हैं जबकि, उनके परिजन अनाधिकृत रूप से उनके पद का उपयोग करते हैं। ऐसे में महिला सशक्तिकरण को कोरी कल्पना मात्र ही माना जा रहा है। ऐसा ही मामला बकस्वाहा वि.खं. की ग्राम पंचायत बाजना से देखने मिला है  जहाँ पर मंगलवार को मुख्यमंत्री जन समस्या शिविर लगाया गया था जिससे ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती भागवती शुक्ला सरपंच भी शामिल थी जब सरपंच से मीडिया ने जानकारी ली यह कौन सा कार्यक्रम चल रहा है तो वह शिविर का नाम तक नही बता सकी और सरपंच ने स्वयं यह कहा मेरे पति मुन्ना शुक्ला सरपंची चला रहे है कार्यक्रम के दौरान नव निर्वाचित सरपंच भागवती शुक्ला से कलेक्टर व जनपद पंचायत सीईओ का नाम पूंछने पर नहीं बता सकी। यहाँ तक कि, जिस कार्यक्रम में वह शामिल थीं उसका उद्देश्य भी उन्हें पता नहीं था।


 वाइट - श्रीमती भागवती शुक्ला ,सरपंच

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.