धनतेरस पर सैकड़ो दीपक से प्रज्ज्वलित कर रौशन किया शिवा बाबा मंदिर
धनतेरस की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम 6.30 बजे से सुक्ता स्थित बाबा मंदिर को 501 दीयों से सजा कर रौशन किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में पुजारी एवं ग्रामीणों ने दीपक को जलाते हुए दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम शुरू किया. इसके बाद शिवा बाबा प्रांगण में रखे गए 501 दीपक को प्रज्ज्वलित कर पूरा मंदिर परिसर रौशनी से जगमगा उठा।
त्रिलोक नायक ने बताया कि लगातार तीन दिन रात्रि को दीप प्रज्वलित होंगा।
इस बीच संत जगदीश महाराज, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मंत्री त्रिलोक नायक,करण पवार, दरबार पवार, पंकज पवार, राम नायक ,अंजू राठौड़ ,सुरेश पवार , काशीराम पवार , निर्मल के साथ सभी भक्तगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं