rashtriya news शालेय पोषण आहार बनाने वाले और मदद करने वाले के मानधन बढाए बुलढाणा जिले के पालक मंत्री को सौंपा निवेदन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

शालेय पोषण आहार बनाने वाले और मदद करने वाले के मानधन बढाए बुलढाणा जिले के पालक मंत्री को सौंपा निवेदन

 


जलगांव जामोद: जलगांव जामोद में कल बुलढाणा जिले के पालक मंत्री के दौरे के दरमियान शालेय पोषण आहार जनहित कल्याणकारी संघटना ने पालक मंत्री सहित खासदार प्रतापराव जाधव, को ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन में कहा गया है कि 2002 से महाराष्ट्र में जिला परिषद और निजी विद्यालय में शालेय पोषण आहार बनाने वाले वही मदद करने वाले लोगों के मानधान में बढ़ोतरी की जाए. इन लोगों को 1500 माह दिया जाता है जो कि ₹50 रोज के हिसाब से होता है. राज्य में किसी भी जगह पर काम करने वाले को ₹50 रूपए रोज नहीं दिया जाता है उसके बावजूद इन लोगों को इतना कम रोजगार क्यु?वही निवेदन मे मांग की गई है कि इन लोगों को शासकीय सेवा में समाविष्ट किया जाए. वेतन 10 हज़ार से 15 हजार माह दिया जाए. इन लोगों को बीमा संरक्षण दिया जाए आदि मांगों को लेकर निवेदन दिया गया. निवेदन देते पालक मंत्री गुलाबराव पाटील, खासदार प्रतापराव जाधव, विधायक संजय गायकवाड,कि उपस्थित में लियाकत खान, मनोहर वानखडे, दीपक भोपले, गणेश वावगे, महादेव जाधव, जरीना तडवी,फिरोज तड़वी, गणेश घुले नातीकोद्दीन,हबीब तडवी ने निवेदन दिया.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.