निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल में नेकी की दीवार कार्यक्रम का शुभारंभ, विद्यार्थियों, पालकों एवं स्टाफगण ने सामान इकठ्ठा कर रोटी बैंक को 500 किलो अनाज का दान किया।
बुरहानपुर। खंडवा रोड स्थित निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल में नेकी की दीवार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, संस्था के अध्यक्ष हमीद काजी के करकमलो द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुए गणपति थाना प्रभारी श्री शिंदे बाल कल्याण समिति जिला अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा, रोटी बैंक मेनेजर संजय शिंदे बुरहानपुर मीडिया क्लब के अध्यक्ष उमेश जंगाले, सांसद निज सहायक नरेंद्र शिंदे, ने नेकी की दीवार प्रारंभ होने पर अपना-अपना उद्बोधन देकर विचार साझा किए। स्कुल संचालक आस्था राय ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि दान दुनिया का सबसे बड़ा पुण्य का कार्य हैं यदि इसी कार्य को हम अपने बच्चों से करवाएं तो उनके मन मे गरीबों के प्रति दया एवं मानवीय संवेदना का गुण निर्मित होंगा इसी विचार को हमने ध्यान में रखते हुए नेकी की दीवार का आज से तीन दिवसीय 19.20.21 तक कार्यक्रम रखा है, जिसमें विद्यार्थियों पालकों एवं स्टाफ़ ने हमे भरपूर सहयोग किया हमारे पास जो भी सामान इकठ्ठा हुआ है जिसमें अनाज, कपड़े, स्कुल का सामान व अन्य चीजे हैं जोकि हम लोग रोटी बैंक को दान किया ताकि रोटी बैंक उक्त सामाग्री को गरीब तबके असहाय लोगों तक पहुंचा सके। और यदि किसी जरूरतमंद को कुछ चीज़ की जरूरत पड़ती है तो वह भी हमसे संपर्क कर यहा से अपनी जरूरत की चीजे ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोटी बैंक को लगभग 500 किलो अनाज का दान किया गया हैं, स्कुल प्रबंध निदेशक नूरुद्दीन काजी ने बताया की नेकी की दीवार कार्यक्रम के लिए स्कूल के सभी छात्रों ने अपने-अपने पास से समग्री इकट्ठा की ओर रोटी बैंक को अनाज कपड़े व अन्य सामग्री दान की इस अनाज से रोटी बैंक वृद्धजनों की भोजन व्यवस्था की जाएगी नेकी की दीवार कार्यक्रम का सफल संचालन दिलीप कुमार मोरे सर ने किया, इस दौरान बड़ी संख्या में पालकगण व छात्र एवम स्टाफ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं