A description of my image rashtriya news ग्राम लोधीपुरा में भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकर्ताओं के बीच पहुंचकर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने कहां 3 नवम्बर को सीमांकन के बाद हटा दिया जाएगा अतिक्रमण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ग्राम लोधीपुरा में भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकर्ताओं के बीच पहुंचकर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने कहां 3 नवम्बर को सीमांकन के बाद हटा दिया जाएगा अतिक्रमण

 



 बुरहानपुर/सांसद व जनप्रतिनिधिगणों के आग्रह पर समाप्त हुई भूख हड़ताल अपने हाथों से पिलाया जूस* 


बुरहानपुर। दरगाह ए हकीमी ट्रस्ट द्वारा ग्राम लोधीपुरा,एमागिर्द, शाहदरा और बोरगांव खुर्द में शासकीय आम रास्तों गौचरण की भूमि और शासकीय भूमि पर किए गए जबरन कब्जे और अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर गत 4 दिन से हिंदू संगठन से जुड़े लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे है। रविवार को खंडवा लोकसभा के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पुर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज लधवे, ,पूर्व निगमाध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य प्रजापति,श्री हर्षवर्धनसिंह चौहान हड़ताल पर बैठे हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को समर्थन देने पहुंचे। सभी ने एक स्वर में कहा कि आप सबकी मांगे सही है।भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपके साथ है। इसके पश्चात आंदोलन से जुड़े लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों की एक बैठक की गई समस्याओ के निराकरण को लेकर प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा हुई। जिसके बाद घोषणा की गई की 3 नवम्बर को सीमांकन होंगा,जो अतिक्रमण पाया जायेगा उसे प्रशासन द्वारा हटाया जाएगा।


 *सांसद श्री पाटील ने आश्वस्त किया कि 3 नवम्बर को होगा सीमांकन हटाया जायेगा अतिक्रमण नही हटा तो मै बैठूगा हड़ताल पर* 


सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा जिला प्रशासन का आदेश दिखाते हुए कहा कि 3 नवम्बर को आरआई,पटवारीयो द्वारा सीमांकन किया जायेगा,सीमांकन करने के बाद अतिक्रमण को हटाया जाएगा। अतिक्रमण नही हटा तो मैं खुद हड़ताल पर आपके साथ बैठूगा।हड़ताल स्थल पर एसडीएम दीपक चौहान पहुंचे। एसडीएम द्वारा सांसद सहित जंपार्थिनिधियो को आश्वस्त किया गया की 3 नवंबर को सीमांकन कराने के बाद अवैध अतिक्रमण का नोटिस देकर हटा दिया जाएगा। जिसके बाद सांसद श्री पाटील व जंपार्थिनिधियो द्वारा हड़ताल पर बैठे हिंदू संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों से आग्रह किया गया की कि हड़ताल समाप्त करें । सांसद व जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर सभी ने सहमति दी ,सांसद द्वारा अपने हाथों से जूस पिलाकर हड़ताल को समाप्त कराया गया। उल्लेखनीय है कि गत 4 दिनों से हिंदू संगठन से जुड़े लोग दरगाह ट्रस्ट द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने,गंदगी पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं । हिंदू संगठनों ने कहा था कि अगर 3 दिन के भीतर प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन और तेज होगा। सांसद जी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सीमांकन के बाद अतिक्रमण हटाने की मांगे मान ली गई है, बैठक में बनी सहमति के बाद बाद आखिरकार हड़ताल समाप्त हुई। इस दौरान महंत श्री पुष्करानंद महाराज, श्री हेमलाल महाजन,,श्री ईश्वर महाजन ,श्री महेश चौहान, ,श्री आशीष शर्मा,श्री राकेश तिवारी, श्री दिनेश शुगधी,श्री भूषण पाठक, श्री दिनकर पाटील,अधिवक्ता श्री हेमंत पाटील सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े जनमानस व ग्रामवासी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.