A description of my image rashtriya news 31 फीट के रावण क्या हुआ दहन..... राम मंदिर चिंचाला में... रावण दहन के बाद धूमधाम से गले मिलकर एक दूसरे को विजयादशमी की बधाई दी गई - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

31 फीट के रावण क्या हुआ दहन..... राम मंदिर चिंचाला में... रावण दहन के बाद धूमधाम से गले मिलकर एक दूसरे को विजयादशमी की बधाई दी गई



बुरहानपुर/उपनगर लाल बाग में नवरात्र उत्सव खत्म के बाद दसवे दिन राम मंदिर चिंचाला में 31 फीट ऊंचा रावण बना कर झांकियों के साथ राम लक्ष्मण हनुमान महादेव की झांकियां बनाकर ढोल ताशा के साथ जुलूस निकाला जाता है रेलवे स्टेशन पारस टॉकीज दत्ता मंदिर चिंचाला होते हुए रावण दहन करने पहुंचते हैं रावण दहन होने के पश्चात सभी एक दूसरे को गले मिलकर सोना देकर विजयादशमी की बधाई देते हैं रावण दहन के समय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भैया नगर निगम महापौर अतुल पटेल सभी के दिलों पर राज करने वाले लालबाग के जननायक नगर निगम अध्यक्ष पति अमर यादव मुन्ना भैया भी मौजूद थी

..

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.