rashtriya news पुस्तक विमोचन एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

पुस्तक विमोचन एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न




सांवेर नगर के युवा एवं ओजस्वी कवि शुभम स्वराज द्वारा लिखित सब में राम पुस्तक का विमोचन अंकित परिसर में संस्था अंकुर के संयोजन संपन्न हुआ ।

साहित्य के क्षेत्र में सांवेर में पहला एवं अनूठा आयोजन हुआ जिसमें सब में राम पुस्तक के विमोचन में मुख्य रूप से काव्य कुल शिरोमणि पंडित सत्यनारायण सत्तन शहिद समरसता मिशन के संस्थापक मोहन नारायण कवि दिनेश पाठक ,भाजपा नेता गोलू शुक्ला, नगर परिषद अध्यक्ष संदीप चंगेड़िया,धर्माचार्य गोपाल शास्त्री, आनंदाचार्य शुक्ल, अर्जुन गौतम, रवि दुबे ,अशोक दुबे, सरपंच रूप नारायण कुमावत, कवि नरेंद्र अटल ,संस्था अंकुर के अध्यक्ष पवन डाबी द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया एवं पुस्तक सब में राम के विषय पर सभी ने अपने उद्बोधन में पुस्तक व कवि शुभम स्वराज को शुभकामनाएं प्रेषित की इसके पश्चात संस्था अंकुर द्वारा सम्मान समारोह में समाज के अग्रणी रहने व सेवा देने वाले समाज सेवी शांतिलाल कारपेंटर,संजय घोड़ेला,डाक्टर पंकज चौहान का सभी अथितियो ने शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन वीरों का यशगान में देश के ख्यात कवियों ने वीरों का गान करते हुए कविता पाठ सुनाएं जिसमें कवि श्याम सुंदर पलोड़ के संचालन में पंडित महेंद्र मधुर ने वीरों का यश गान गाया नागेंद्र गुर्जर ने सभी को गुदगुदाया कवित्री पल्लवी त्रिपाठी ने शिव पार्वती पर अद्भुत कविता पाठ किया ओज के कवि गौरव साक्षी ने देशभक्ति की अलख जगाई साथ ही राष्ट्रीय कवि एवं भारत माता की आरती के रचयिता देव कृष्ण व्यास ने भगवा पर अपने कविता पाठ के साथ व्यंगात्मक टिप्पणियां की कवि सम्मेलन देर रात 2:00 बजे तक चलता रहा जिसमें बड़ी संख्या में श्रोताओं ने कविता पाठ व काव्य का रसपान किया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.