A description of my image rashtriya news बाल पुरोहित जन जागरण यात्रा पहुंची ग्राम सारोला ग्रामीण के घरो में हुये महायज्ञ संपन्न - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बाल पुरोहित जन जागरण यात्रा पहुंची ग्राम सारोला ग्रामीण के घरो में हुये महायज्ञ संपन्न

 


अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में श्री राम का गुरुकुल के बाल पुरोहित प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाल पुरोहित जन जागरण यात्रा ग्राम सारोला पहुँची जहाँ ग्राम में अलग अलग मोहल्लो में बाल पुरोहितो द्वारा यज्ञ सम्पन्न कराये गये ।

श्रीराम गुरूकुल के प्रधान आचार्य श्री सुरेश चौधरी जी ने बताया कि

जिसमें वह नवरात्रि के 9 दिनों में 48 गांव के 600 घरों में गायत्री महायज्ञ संपन्न कर रहे हैं ।

 यज्ञ में बाल पुरोहित पूर्णाहुति में दक्षिणा के रूप में लोगों से उनके व्यसन बीड़ी सिगरेट तंबाकू शराब छुड़वा रहे है। तथा अच्छाई के रूप में ग्रामीणों से  वृक्षारोपण पर्यावरण ,गौ सेवा ,ग्राम स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे है। 

ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री किरण भाई मोरे ने कहा ग्राम में बाल पुरोहीत के यज्ञ करने से ग्राम में सकारात्मक वातावरण बना  एवं बाल पुरोहितो द्वारा गोमाता पर आई लिम्पि वायरस के बचाव सावधानियां तथा उपचार के बारे में जानकारी दी गई।

ग्राम में योगेश महाजन, पंढरी निम्बालकर, सीताराम राठौड़,भावराव मोरे सुरेश महाजन,किशोर पवार, संजय महाजन,काशीनाथ, प्रकाश महाजन मुरलीधर मोरे सावले,मधुकर प्रजापति आदि के घरों में यज्ञ सम्पन्न हुवा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.