rashtriya news माँ इच्छादेवी विद्यालय, इच्छापुर के छात्र-छात्राओ ने अपने अपने घर से गेहूं चावल लाकर स्कूल मे एकत्रित किया. - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

माँ इच्छादेवी विद्यालय, इच्छापुर के छात्र-छात्राओ ने अपने अपने घर से गेहूं चावल लाकर स्कूल मे एकत्रित किया.



बुरहानपुर/निराश्रित बुजुर्गों को भोजन पहुंचाने वाली संस्था रोटी बैंक के कार्य से प्रभावित होकर स्कूल के सभी विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने अपने घर से यथाशक्ति गेहूं चावल का दान स्कूल मे लाकर एकत्रित किया

अल्पावधि मे लोकप्रिय हुई संस्था रोटी बैंक पिछले तीन वर्षो से 200 निराश्रित बुजुर्गों को ताज़ा भोजन से भरे टिफिन उनके घर तक रोज पहुंचा रही है रोटी बैंक का एक वृद्धाश्रम भी है जहा दस बुजुर्ग भी रहते है जिनका कोई घर भी नहीं है

स्कूल के श्री महेश पाटोन्दीकर सर ने कहा की विगत दिनों श्राद्ध पक्ष चल रहे थे सभी के घरो मे उनके दिवंगत बुजुर्गो के लिए तर्पण किया गया और विशेष भोजन बनाकर उन्हें भोग लगाया गया लेकिन जीवित निराश्रित बुजुर्गोके लिए भी कुछ करना चाहिए तब उन्होंने स्कूल स्टाफ और शिक्षक शिक्षिकाओ से चर्चा कर स्कूल के सभी विद्यार्थियों से अपनी स्वेच्छा से गेहूं चावल लाने को कहा गया सभी विद्यार्थी ख़ुशी ख़ुशी इस सेवा के सहभागी बने और लगभग चार क्विंटल गेहूं और 60किलो चावल एकत्रित हो गये

रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिन्दे ने प्राचार्य श्री जे.आर. तराल, संस्था के अध्यक्ष श्री भागवत चव्हान, श्री महेश पातोन्दीकर सर और सभी विद्यार्थि,स्टाफ और स्कूल संचालको का आभार माना

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.