रेत ठेका शुरु करने को लेकर दिया ज्ञापन ए एम आई एम,,ने
बुरहानपुर जिले में ए एम आई एम ने ज्ञापन दिया मुख्यमंत्री और बुरहानपुर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया पार्टी नगर अध्यक्ष एडवोकेट जहीरूद्दीन ने बताया कि पूरे प्रदेश भर में रेत के ठेके समाप्त होने के कारण और विगत दिनों से रेत बंद होने से ठेकेदारो एवं मिस्त्री मजदूर पर बे रोजगारी का संकट छाया हुआ है रोजमर्रा की मजदूरी करते थे आज उनका परिवार का पालन पोषण करने में काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है अभी स्थिति बद से बदतर हो चुकी है यदि समय रहते इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो ये स्थिति एक गंभीर रूप लेगी हम चाहते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री और शासन प्रशासन जल से जल रेत का टेंडर जारी कर और इस समस्या के निजात दिलाएं ताकि गरीबों का चुला जल सके और गरीब अपने परिवार का पेट भर सके
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं