rashtriya news कृषि विस्तार अधिकारी ने विभाग का कार्यालय और आवासीय भवन तोड़ शासकीय भूमि पर बनाया निजी मकान - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

कृषि विस्तार अधिकारी ने विभाग का कार्यालय और आवासीय भवन तोड़ शासकीय भूमि पर बनाया निजी मकान

 



बुरहानपुर - विकास खंड खकनार के ग्राम तुकईथड़ में कृषि विस्तार अधिकारी केंद्र और उनके निवास के लिए विभाग द्वारा बनाया गया भवन था जहां कृषि विस्तार अधिकारी श्री चंपालाल पाटिल निवास करते है। विभाग की लापरवाही के चलते कृषि विस्तार अधिकारी श्री चंपालाल पाटिल द्वारा शासकीय भवन को आधा तोड़ कर वहा अपने निजी भवन का निर्माण किया गया है। यही नहीं भवन के बाहर फोटो कॉपी का बोर्ड भी लगाया गया ताकि लोग वहा फोटो कॉपी करने के लिए आए। इस मामले में जब कृषि विस्तार अधिकारी श्री चंपालाल पाटिल से बात की गई तब उनके द्वारा बताया गया की अब यहा कार्यालय खत्म हो चुका है परंतु कार्यालय परिसर में कृषि यंत्रों रखे होने की बात करने पर उनके द्वारा बोला गया की कार्यालय समय समय पर खुलता है। मामले के संबंध में जब कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी (उपसंचालक) श्री देवके जी से चर्चा की गई तो उन्होंने पटवारी के पास भूमि की वितृत जानकारी होने का हवाला देते हुए अपना पलड़ा झाड़ा और पूर्व में भी किसी के द्वारा शिकायत पर तहसीलदार खकनार को भूमि की नपती के लिए पत्र लिखने की बात कही। पटवारी से जानकारी लेने पर वह कृषि विभाग के पास जानकारी होगी कह दी।


हमारे पास शासकीय कृषि केंद्र तुकईथड़ के रकबे की जानकारी नही है। संबंधित विभाग ही रकबे की जानकारी दे पाएगा कि कृषि विभाग को कितनी जमीन उस समय अलॉटमेंट की गई। - महेंद्र चौधरी, पटवारी तुकईथड़


विभाग की भूमि की जानकारी पटवारी के पास मिलेगी। मेरे पास इसकी शिकायत आ चुकी है। जिसकी जांच के लिए तहसीलदार को पत्र लिखा है। - एम.एस देवके ,उपसंचालक कृषि अधिकारी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.