rashtriya news बहादरपुर सूत मिल की भूमि पर मल्टीलेवल औद्योगिक क्षेत्र करेंगे स्थापित-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

बहादरपुर सूत मिल की भूमि पर मल्टीलेवल औद्योगिक क्षेत्र करेंगे स्थापित-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

 


बुरहानपुर को 4 टेक्सटाईल क्लस्टरों की सौगात के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान का बहुत-बहुत आभार-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस


बहादरपुर सूत मिल की भूमि पर मल्टीलेवल औद्योगिक क्षेत्र करेंगे स्थापित-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस


बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले में निम्बोला स्थित फेयरडील टेक्सटाइल्स क्लस्टर, ग्राम सुखपुरी स्थित बुरहानपुर-सुखपुरी टेक्सटाईल क्लस्टर, ग्राम मोहम्मदपुरा स्थित एमएसई-सीडीपी पावरलूम क्लस्टर एवं ग्राम रेहटा-खड़कोद औद्योगिक क्षेत्र की सौगात मिलने जा रही है। इसमें से आज मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान ने वर्चुअली रूप से करीब 76 करोड़ रूपए के दो क्लस्टरों ग्राम निम्बोला स्थित फेयरडील टेक्सटाइल्स क्लस्टर, ग्राम सुखपुरी स्थित बुरहानपुर-सुखपुरी टेक्सटाईल क्लस्टरों का भूमिपूजन किया है। करीब 13 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। 114.66 करोड़ की लागत के उक्त चारों क्लटर्स से लगभग 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यह अपने आप में रोजगार की दृष्टि से एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम होगा। आज बुरहानपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्र में नया अध्याय लिखा गया है। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा जी का बहुत-बहुत आभार। अतिशीघ्र बहादरपुर सूत मिल के स्थान पर मल्टीलेवल औद्योगिक क्षेत्र डेवलप करने हेतु प्रस्ताव भेजेंगे और जल्द ही इसे स्वीकृत कराएंगे। यह स्थान भी गारमेंट उद्योग सहित अन्य उद्योगों के लिए काम आ सकता है।

यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम मंे औद्योगिक क्लस्टर्स के विकास कार्याें का भूमिपूजन, जिला स्तरीय विकासक सम्मेलन, जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान मुख्यमंत्री का लाईव संबोधन देखा व सुना। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन कर किया गया। मुख्यमंत्री जी ने भूमिपूजन अवसर पर शहर के उद्योगपति कृष्ण कन्हैया मित्तल से वर्चअुली बात कर स्थापित होेने वाले उद्योगों के बारे में जानकारी ली।

पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा उक्त क्लस्टरों के मूर्तरुप में आने से टेक्सटाइल के क्षेत्र में बुरहानपुर का नाम और आगे बढ़़ेगा। औद्योगिक नगर में नई तकनीकों की इकाईयां स्थापित होंगी तो युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा। आज के समय में युवाओं के पास नौकरी, स्वरोजगार और आय के साधन हैं तो यह देश की अर्थव्यवस्था की दृष्टि से शुभ संकेत है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि रेहटा औद्योगिक क्षेत्र में अभी कोई प्लाट नहीं बचा है इससे पता चलता है कि क्षेत्र में उद्योगों के प्रति सकारात्मक वातावरण है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मल्टीलेवल छोटे-छोटे उद्योगों की दिशा में कार्य कर सकते है। साथ ही हमारी बहनों को सिलाई के उद्योगों में कार्य दे सकते है। अब हमें यही रूकना नहीं है, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा अनुरूप आत्मनिर्भर बुरहानपुर बनाने हेतु हमें सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। जिससे निश्चित रूप से हम भविष्य में बुरहानपुर को औद्योगिक क्रांति में अगग्रसर करेंगे।

इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, कलेक्टर प्रविणसिंह, प्रदीप केडि़या, रवि पोद्दार, मुकेश अग्रवाल, प्रशांत श्रॉफ, सुरेश लखोटिया, कृष्णकन्हैया मित्तल, सैयद फरीद, राजू बजाज, राजेन्द्र जैन, श्रीराम तोषणीवाल, भगवती प्रसाद लखोटिया, सुरेश सोनी, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, राजेश सेठिया, विशाल सेठिया, विष्णु मित्तल, दामोदर तोदी एवं प्रविण चौकसे सहित अन्य गणमान्य नागरिक व उद्योगपति उपस्थित थे।

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर के समग्र आद्योगिक विकास के लिए हम सतत प्रयत्नशील है, उसी परिपेक्ष्य में आज बुरहानपुर जिले में निम्बोला स्थित फेयरडील टेक्सटाइल्स क्लस्टर, ग्राम सुखपुरी स्थित बुरहानपुर-सुखपुरी टेक्सटाईल क्लस्टर, ग्राम मोहम्मदपुरा स्थित एमएसई-सीडीपी पावरलूम क्लस्टर एवं ग्राम रेहटा-खड़कोद औद्योगिक क्षेत्र की सौगात मिली है। निश्चित रूप से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मंशानुरूप एवं आदरणीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बुरहानपुर बनाने के संकल्प को हम पूरा करेंगे। बुरहानपुर को टेक्सटाइल हब बनाने का हमारा संकल्प था जिसे इस सौगात के बाद और गति मिलेगी तथा परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार का सृजन होगा। इसके लिए सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी भी समय-समय पर पत्राचार करते रहे और मुख्यमंत्री जी एवं विभागीय मंत्री जी लगातार संपर्क रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि बुरहानपुर जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है,प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने जिले के ग्राम सुखपुरी में टेक्सटाइल क्लस्टर तथा ग्राम निम्बोला में फेयरडील क्लस्टर के रूप में लगभग 76 करोड रुपए की दो बड़ी सौगात दी है, जिसमें लगभग 2 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा इसके लिए मै माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि आज प्रदेश के 22 जिलों में मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है।एकमात्र हमारा बुरहानपुर जिला है ,जहा आज दो औद्योगिक कलस्टरों की सौगात मिली है।

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर सुखपुरी टेक्सटाईल क्ल्स्टर ग्राम सुखपुरी अंतर्गत 63.06 हेक्टेयर रकबा, विकास लागत 56 करोड़, भूखण्डों की संख्या 225, 225 प्रस्ताविक इकाईयां रहेगी। पूंजी विनियोजन 840 करोड़ का होगा। इससे करीब 7600 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें शासन से विकास लागत का 60 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 20 करोड़ रूपए, औद्योगिक इकाईयों को 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान, शासन द्वारा 33-11 केवी के पावर ग्रिड की स्थापना एवं पात्र इकाईयों को 40 प्रतिशत उद्योग विकास अनुदान मिलेगा।

इसी प्रकार फेयरडील टेसटाईल क्लस्टर ग्राम निंबोला अंतर्गत 23.02 हेक्टेयर रकबा, विकास लागत 19.85 करोड़, भूखण्डों की संख्या 127, प्रस्ताविक इकाईयां 127 रहेगी। पूंजी विनियोजन 200 करोड़ का होगा। इससे करीब 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें शासन से विकास लागत का 60 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 10 करोड़ रूपए, औद्योगिक इकाईयों को 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान तथा पात्र इकाईयों को 40 प्रतिशत उद्योग विकास अनुदान मिलेगा।

वहीं ग्राम मोहम्मदपुरा स्थित एमएसई-सीडीपी पावरलूम क्लस्टर अंतर्गत 7.61 हेक्टेयर रकबा, विकास लागत 12.92 करोड़, भूखण्डों की संख्या 64, प्रस्ताविक इकाईयां 64 रहेगी। पूंजी विनियोजन 190 करोड़ का होगा। इससे करीब 4000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें शासन से मुख्यमंत्री जी द्वारा 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान की सैद्धांतिक स्वीकृति तथा पात्र इकाईयों को 40 प्रतिशत उद्योग विकास अनुदान मिलेगा।

ग्राम रेहटा-खड़कोद के औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत 31.580 हेक्टेयर रकबा, विकास लागत 25.89 करोड़, भूखण्डों की संख्या 162, प्रस्ताविक इकाईयां 162 रहेगी। पूंजी विनियोजन 190 करोड़ का होगा। इससे करीब 4000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें शासन से भूमि की दरों में लगभग 30 प्रतिशत की कमी, मुख्यमंत्री जी द्वारा 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान की सैद्धांतिक स्वीकृति तथा पात्र इकाईयों को 40 प्रतिशत उद्योग विकास अनुदान मिलेगा।

ज्ञात हो कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप गत दिनों भोपाल में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग (एमएसएमई) द्वारा टेक्सटाइल्स फेयरडील बुरहानपुर क्लस्टर, सुखपुरी बुरहानपुर टेक्सटाइल क्लस्टर के प्रजेंटेशन हुआ था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान ने कहा था कि प्रदेश में क्लस्टर आधारित विशेष औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से जरूरतमंद लोगों को रोजगार देने का कार्य होगा। इस नाते प्राप्त ठोस प्रस्तावों को प्राथमिकता से क्रियान्वित किया जाएगा। निवेश और रोजगार राज्य सरकार की प्राथमिकता है। क्लस्टर्स में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और विकास के लिए नीतियों और प्रावधानों के तहत आवश्यक सहायता दी जाएगी।


दिनांक:- 29 सितंबर 2022

01

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.