rashtriya news सदभावना मंच ने फिर आयोजित किया आमने सामने कार्यक्रम - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सदभावना मंच ने फिर आयोजित किया आमने सामने कार्यक्रम

 





खंडवा।सदभावना मंच ने एक बार फिर आमने सामने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।विधायक देवेंद्र वर्मा ने जनता के सवालों के उत्तर दिये।अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने की।

खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने जनसमस्याओं को सुना और उत्तर दिये



मंच सदस्य कमल नागपाल ने बताया कि इंदौर रोड स्थित निजी पेट्रोल पंप पर कार्यक्रम रखा गया।स्वागत उद्बोधन में समाजसेवी प्रमोद जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी।आपने कहा कि विधायक जी इतने समर्पित हैँ कि कार्यक्रम का निर्धारित समय 5 बजे का था, लेकिन वे 330 बजे ही आ गये।विशेष अतिथि चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राजू जैन ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर शहर के विकास को समर्पित आयोजन स्वागत योग्य है।समाजसेवी पिंकी राठौर ने कहा कि तीन पुलिया मार्ग का अतिशीघ्र सुधार हो।स्विमिंग पूल के अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की भी बात कही गई।कमल नागपाल ने विधायक को सुझाव दिया कि छोटी छोटी ओटला सभाएं कर जनता की बात सुनी जानी चाहिए, हो सकता है कि शहर हित में कोई कारगर उपाय मिल जाए।रजत सोनी ने कहा कि लम्बे समय से जमे हुए अधिकारियों का तबादला किया जाना चाहिए।

आयोजन में प्रमोद जैन,डा जगदीश चंद्र चौरे,आनंद तोमर,पिंकी राठौर,राधेश्याम शाक्य,त्रिलोक चौधरी,मुरली कोडवानी, गणेश भावसार,मनीष गुप्ता,चंद्र कुमार सांड,कमल नागपाल,एन के दवे,एम एम कुरैशी,अर्जुन बुंदेला,राजेश यादव,अधिवक्ता रजत सोनी,अतुल सिंह रावत,प्रियंक पाठक,कमल नागपाल और चंद्रहास् खेडेकर

आदि उपस्थित हुए और विधायक के सम्मुख सुझाव और प्रश्न प्रस्तुत किये।

जल्द ही सांसद भी आमने सामने कार्यक्रम में शामिल होंगे।

विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि राजनीति से अलग ऐसे आयोजन प्रशंसनीय हैँ।आपने कहा कि सभी सुझावों पर अमल किया जायेगा।

संचालन मंगला चौरे  ने किया और आभार श्री तोमर ने माना।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.