मजदूर ने श्रम पदाधिकारी सहित जिला कलेक्टर एवं उपभोक्ता अधिकार संगठन को लिखित में शिकायत की...... जिला बुरहानपुर उद्योग नगर का मामला...
बुरहानपुर/आज मजदूर शेख एेजाज ने श्रम पदाधिकारी सहित तीन अन्य जगह लिखित में शिकायत की मजदूर ने बताया की सन 2016 से हनुमान उद्योग क्रमांक 18 उद्योग नगर में बेक साइजर पद पर नियमित (परमानेंट) कार्य था मजदूर ने यह भी बताया कि कुछ माह पूर्व कार्य करते समय नाइट ड्यूटी में कमर के बल गिर पड़ा जिससे कमर के दर्द से पीड़ित था इस कारण कुछ महा कार्य पर उपस्थित नहीं रहा तबीयत थोड़ा सुधार होने पर काम करने पहुंचा परंतु ऐसी अवस्था में भी हनुमान उद्योग संचालक प्रमोद जैन उससे जबरदस्ती वजनदार वस्तु उठा पटक कराते थे उसके ना करने पर उसे चिल्लाना और उल्टी सीधी बात कि और मां बहन की गाली देकर अभ्रता पूर्वक बोलकर कार्य से बंद किया मजदूर शेख एेजाज ने यह भी बताया कि उद्योग संचालक ने कार्य करने के रजिस्टर में दिन भी पूरे नहीं चढ़ाएं वह जुलाई माह से अब तक कार्य से बंद है मजदूर ने मांग की है कि हनुमान उद्योग संचालक पर उचित कार्रवाई कर मेरे कार्य करने का मुआवजा दिया जाए
कोई टिप्पणी नहीं