बुरहानपुर की सदफ अंसारी एवं रुचिका मिश्रा सहित अन्य बेटिया हुसैनी वाला बॉर्डर, बागा बार्डर, स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, पवित्र वाल्मीकि मंदिर की यात्रा से सकुशल वापस लौटी है।
बुरहानपुर की सदफ अंसारी एवं रुचिका मिश्रा सहित अन्य बेटिया हुसैनी वाला बॉर्डर, बागा बार्डर, स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, पवित्र वाल्मीकि मंदिर की यात्रा से सकुशल वापस लौटी है। आज उन्होंने पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) का बुरहानपुर निवास पर आकर हमारी सीमा की मिट्टी से तिलक किया।
अर्चना दीदी ने कहा मैं बेटियों की हृदय से आभारी हूँ, तथा उनकी इस महान यात्रा हेतु उन्हें धन्यवाद देती हूं। निश्चित रूप से हमारी युवा पीढ़ी को भारतमाता की महानता से अवगत होकर राष्ट्रनिर्माण में सहभागी होना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं