बुरहानपुर पोषण अभियान माह का समापन
बुरहानपुर/सेक्टर बेरी मैदान में आज पोषण माह का समापन का कार्यक्रम किया गया। जिसके अंतर्गत पर्यवेक्षक श्रीमती वंदना इंगले द्वारा गर्भवती महिलाओं धात्री माताओं किशोरी बालिकाओं एवं वार्ड की अन्य महिलाओं को पौस्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार गर्भवती माता के पौस्टिक आहार लेने से वह स्वयं एवं उसका बच्चा दोनों ही स्वस्थ रहेंगे। धात्री माताओं को भी पोस्टिक भोजन करने की सलाह दी गई। किशोरी बालिकाओं को पोषण से संबंधित जानकारी में यह बताया कि यदि वह पौष्टिक भोजन का उपयोग करती हैं तो उन्हें एनीमिया नहीं होगा और वह स्वस्थ रहेंगी। भोपाल से आए अधिकारी श्री अनुराग जोशी जी के द्वारा भी पोषण माह के अंतर्गत की गई गतिविधियों का अवलोकन किया एवं दो किशोरी बालिकाओं को मिस हीमोग्लोबिन बताते हुए पुरस्कार भी वितरण किए । डॉक्टर नाहिद जी के द्वारा सेम और मैम बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया और उन्हें दवाइयां और न्यूट्रिमिक्स पाउडर भी दिया गया। पोषण माह के समापन में आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसमें परियोजना अधिकारी श्रीमती पल्लवी लिलोतिया एवं पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताऐ, सहायिकाएं उपस्थित थी और उनके समक्ष पोषण माह का समापन कार्यक्रम किया गया
कोई टिप्पणी नहीं