A description of my image rashtriya news मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने ली बैठकें - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने ली बैठकें

 


बुरहानपुर। बुरहानपुर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने जिला पंचायत एवं बुरहानपुर नगर के वार्ड के झोन वार बैठकें लेकर अभियान की संपूर्ण जानकारी उपस्थितजनों को दी। बुरहानपुर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 अंतर्गत ग्रामों की ग्राम चापोरा एवं जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 3 अंतर्गत ग्रामों की बैठक इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में हुई। वहीं बुरहानपुर नगर के वार्ड क्रमांक 1 से 12 तक के वार्डों की तिलक चौराहा स्थित तिलक हॉल तथा वार्ड क्रमांक 13 से 24 तक के वार्डों की बैठक सिंधीबस्ती स्थित सिंधी धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के सुचारू रूप से क्रियान्वयन संबंधी विचार-विमर्श कर आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई।

बैठकों में जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, उपाध्यक्ष गजानन महाजन, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, जिला पंचायत सदस्य डॉ.कविता सूर्यवंशी, किशोर पाटिल, दिलीप पवार, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, वीरेन्द्र तिवारी, जगदीश कपूर, प्रभाकर चौधरी, डॉ.सुभाष माने, डॉ.मनोज माने, संभाजीराव सगरे, धनराज महाजन, अशोक महाजन, नितेश दलाल, हेमेन्द्र महाजन, भागीरथ प्रजापति, भरत रावल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राही तक समय-सीमा में पहुँचे, इसी मूल ध्येय को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत केन्द्र एवं राज्य की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जाएगा। अभियान में पात्रताधारी हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। जन-कल्याण की इस प्रभावी पहल को मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के रूप में चलाया जाएगा। नागरिकों को योजनाओं को लाभ पहुंचाने के लिए घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। 

 श्रीमती चिटनिस ने कहा कि सभी सर्वे दल के सदस्य घर-घर जाकर नागरिकों की पात्रता का परीक्षण करेंगे। पात्रता के अनुसार शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रकरण तैयार किए जाएंग। अभियान के दूसरे चरण में आयोजित होने वाले शिविरों में उन्हें हितलाभ वितरित किए जाएंगे।


*अभियान में मिलेगा इन योजनाओं का लाभ*

 मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में केन्द्र एवं राज्य सरकार की 33 फ्लैगशिप हितग्राही मूलक योजनाओं का चिन्हांकन किया गया है। अभियान से इन सभी योजनाओं में 100 प्रतिशत सेचुरेशन लाया जाएगा। सेचुरेशन से अभिप्राय है, सभी पात्र हितग्राहियों को संबंधित चिन्हांकित योजना का लाभ देना। परन्तु ऐसी हितग्राहीमूलक योजनाएँ, जो लक्ष्य आधारित हैं, अर्थात जिनमें शासन स्तर से लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, में लक्ष्य के अनुसार ही हितलाभ प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेता, प्रधानमंत्री स्व-निधि, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय निरूशक्त पेंशन, राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, 6 वर्ष से अधिक आयु के बहु-विकलांग, बौद्धिक दिव्यांग के लिए आर्थिक सहायता योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन, उच्च शिक्षा शिक्षण शुल्क-जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से निरूशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश, लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्जवला, मध्यप्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत भवन सन्निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आहार अनुदान, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन), किसान क्रेडिट कार्ड (सहकारी बैंकों के माध्यम से), किसान क्रेडिट कार्ड (मछुआ), किसान क्रेडिट कार्ड (कॉमर्शियल बैंकों से), मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति, अटल पेंशन और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।


दिनांक:- 19 सितंबर 2022

01

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.