rashtriya news सांसद, महापौर व पूर्व मंत्री ने किया मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर का शुभारंभ - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सांसद, महापौर व पूर्व मंत्री ने किया मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर का शुभारंभ

 


बुरहानपुर।आज शुक्रवार को खंडवा लोकसभा के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील,प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ,महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल,पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल,पार्षद श्री भारत इंगले,सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य प्रजापति ने  नगर पालिक निगम बुरहानपुर द्वारा  मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत वार्ड -वार आयोजित शिविर का वार्ड महाजनापेठ में शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत भारत सरकार व राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को शत- प्रतिशत  प्रदाय करने हेतु, निकाय क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 01  से 48 तक विभिन्न दिनांक को शिविरों का आयोजन किया जा रहा है प्रथम दिन शहर के वार्ड क्रमांक 1,2,3 में शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री पाटील ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी,प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की मंशा व संकल्प यही है की कोई भी पात्र हितग्राही  शासन की योजनायो  से वंचित ना रह जाए, इसलिये घर-घर सर्वे कर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने निगम के अधिकारियों को कहा कि अंतिम व्यक्ति  तक योजना का लाभ पहुँचे यह सुनिश्चित करे।  किसी भी पात्र हितग्राहियों को निगम के चक्कर ना काटना पड़े। देश के प्रधानमंत्री मोदीजी ने कोविड काल मे सभी के स्वास्थ्य की चिंता की वैक्सीन से लोगो की जान बचाई। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जन जन को दिया।आयुष्मान कार्ड के जरिए लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दी, वे हमेशा गरीबो की चिंता करते हैं । पूर्व मंत्री, महापौर, पूर्व महापौर ने भी संबोधित किया। इस दौरान पूर्व पार्षद श्री चिंतामन महाजन, श्री रुद्रेश्वर एंडोले,  नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, कार्यालय अधीक्षक श्री संदीप तिवारी  सहित  अन्य जनप्रतिनिधिगण,अला अधिकारीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.