युवा और स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं भाजपा ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया
बुरहानपुर। शनिवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बुरहानपुर के 10 मंडलों में पौधारोपण, रक्तदान शिविर सहित अन्य कार्यक्रम व बैठकों का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के तहत मनाया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यहाँ जयेश सुगंधी व भाजपा नेता सहित सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने कहा युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं है। बीमार के लिए रक्तदान जीवन की आशा है। जीवन को वापस देने के लिए रक्त दान अवश्य करें। हर स्वस्थ व्यक्ति ने अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह जैसे अन्य अवसर पर रक्तदान जरुर करना चाहिए। इसी प्रकार सांसद कार्यालय परिसर में भी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान कैम्प भी लगाया गया। जिसमें सैकडों लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं