rashtriya news विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के अंतर्गत् पॉक्सों अधिनियम, गुड-टच, बेड टच एवं अन्य विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के अंतर्गत् पॉक्सों अधिनियम, गुड-टच, बेड टच एवं अन्य विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया


बुरहानपुर/ माननीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्रसारित दिशा-नि्र्देश अनुसार स्कूल

कॉलेजों में विद्यार्थियों को बाल यौन शोषण के प्रति जागरूकता किया जाना है। इसी अनुक्रम में हिन्दी सप्ताह के समापन दिवस पर माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अतुल्य सराफ एवं श्री आशुतोष शुक्ल

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर द्वारा

गुरू गोविंदसिंह डेंटल कॉलेज, बुरहानपुर में दिनांक 20.09.2022 कों विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के अंतर्गत् पॉक्सों अधिनियम, गुड-टच, बेड टच एवं अन्य विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यकम के मुख्य अतिथि श्री जयदेव माणिक, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला

विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक सहायता एवं सलाह

विषय पर आवश्यक जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित कॉलेज के स्टडेंट को कहा कि आपके

आस पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जो न्यायालय में पक्ष समर्थन करने में असमर्थ हो, गरीब, असहाय हो उसे निशुल्क 

कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उददेश्य "न्याय सब के लिए" बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार एक व्यक्ति पात्रतानुसार विधिक प्राधिकरण मे विधिक सहायता के

लिए आवेदन देकर विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है।

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री संदीप शर्मा पैरालीगल वॉलेन्टियर द्वारा कहा कि

हिन्दी भाषा के विकास में कवियों, लेखकों का अहम योगदान रहा है। उपस्थित स्टुडेंट को पॉक्सों एक्ट,

गुड-टच, बेड-टच के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। उक्त कार्यकम में श्री राजेन्द्र सलूजा एवं श्रीमती रजनी गटटानी द्वारा भी चाईल्ड लाईन के संबंध में एवं बच्चों से मैत्रीपूर्ण संबंध विषय पर आवश्यक जानकारी

दी। कार्यक्रम का संचालन कुमारी सुहानी चौहान ने किया, आभार कॉलेज के प्रिसिपल श्री मनीष सरोदे ने

माना। उक्त कार्यकरम में कॉलेज समिति के चेयरमेन श्री उपे्द्रसिंह कीर, लेक्चर व बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं

उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.