निरंतर वर्षा में भी कर रहे गौसेवा का पुनीत कार्य
बुरहानपुर/खकनार मंडल महामंत्री श्री ओमप्रसाद चौकसे जी , पशु चिकित्सको को लेकर लम्पि वायरस के प्रकोप में अविराम अपना अतुलनीय योगदान दे रहे है !
ऐसे देवतुल्य पशु चिकित्सको को साधुवाद जो भारी वर्षा में भी गौमाता के लिए अपनी सेवा दे रहे है !
आज ग्राम नागझिरी एवं बसाली का दौरा कर घर - घर पहुँच कर गौमाता को टीका लगवाया !
इस दौरान मंडल महामंत्री श्री ओम चौकसे जी , डॉ. गोयल जी , संतोष राठोड जी सहित स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे !
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं