एक गरीब परिवार जन सुनवाई में अपनी समस्या लेके पहुंचता है और एक तरफ उसका आशियाना नेताओं के दबाव में तोड़ा
बुरहानपुर/एक गरीब परिवार जन सुनवाई में अपनी समस्या लेके पहुंचता है और एक तरफ उसका आशियाना नेताओं के दबाव में तोड़ा जा रहा है और उल्टा महिलाएं बच्चों को कई घंटे थाने में बिठा कर रखा गया। यह मामला बुरहानपुर जिले के सरोला ग्राम का है। भीमआर्मी की टीम पहुच कर उन्ही सही सलामत घर पोलिस साधन से पहुचाया गया है। जगा का निरीक्षक करा गया तो वहां जबरजस्त प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे मकान को तोड़ा गया तहसीलदार का मानना है कि उन्हें दूसरी जगह आवंटित की जा रही है अगले दिन वै स्वयं आकर उन्हें जगह और लगा हुआ खर्च पंचायत के थ्रू दिया जाए
कोई टिप्पणी नहीं