rashtriya news प्राकृतिक आपदा से केला फसल खराब, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा-जल्द सर्वे के लिए गठित किया जाए दल - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

प्राकृतिक आपदा से केला फसल खराब, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा-जल्द सर्वे के लिए गठित किया जाए दल

बुरहानपुर/31अगस्त 2022 की रात्रि को बुरहानपुर जिले के ग्राम फोफनार, बाराडोली, अंधारी, गुराड़ा, संग्रामपुर ग्रामीण क्षेत्रों में अंघड़ एवं तेज हवा, आंधी, तूफान से भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में केला फसल जमींदोज होकर बर्बाद हो गई है, पेड़ धराशायी हुए है। इसे लेकर पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कलेक्टर प्रविणसिंह से दूरभाष पर चर्चा एवं पत्र लिखकर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों के नुकसान का सर्वे तत्काल करने के लिए दल गठित करने का अनुरोध किया। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा कैबिनेट की बैठक में केले की फसल पर मुआवजा दिए जाने के संबंध में 6 (4) में संशोधन प्रस्ताव पास किया गया था। इसमें आरबीसी में केले की फसल का नुकसान होेने पर राहत राशि प्रति हेक्टेयर के मान से न देकर प्रत्येक पेड़ के हिसाब से देने के लिए प्रावधान किया गया है। जिले में अंघड़ एवं तेज, हवा, आंधी एवं तूफान की वजह से केले के फलदार पौधों का अधिक नुकसान हुआ है। इसका शीघ्रता-शीघ्र ठीक तरीके से सर्वे होकर मुआवजा राशि तत्काल दी जाए। श्रीमती चिटनिस ने शीघ्रता-शीघ्र सर्वे दल गठित कर सर्वे करवाकर पीडि़तों को मुआवजा राशि वितरित करने हेतु कार्यवाही करने की मांग रखी। दिनांक:- 01 सितंबर 2022 01

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.