rashtriya news आधार डाटा संग्रहण अभियान में जिला अव्वल मात्र 40 दिवसों में शत-प्रतिशत आधार-ईपिक लिंकिंग कार्य करने वाली प्रदेश की पहली विधानसभा-नेपानगर - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

आधार डाटा संग्रहण अभियान में जिला अव्वल मात्र 40 दिवसों में शत-प्रतिशत आधार-ईपिक लिंकिंग कार्य करने वाली प्रदेश की पहली विधानसभा-नेपानगर

 


बुरहानपुर/कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के नेतृत्व में एक और उपलब्धि बुरहानपुर के नाम, मात्र 3 प्रतिशत दूर है भारत का पहला जिला बनने पर



बुरहानपुर -आधार-ईपिक लिंकिंग कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों, बीएलओ का उत्साहवर्धन, प्रोत्साहन, सम्मान कार्यक्रम, आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह की उपस्थिति में परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया



  उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 अगस्त, 2022 से आधार डाटा संग्रहण अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत मतदाताओं के आधार नंबर को ईपिक से लिंक किया जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि 179-विधानसभा नेपानगर मध्य प्रदेश की पहली ऐसी विधानसभा बन गई है, जहाँ शत-प्रतिशत मतदाताओं के आधार नंबर को ईपिक से लिंक किया जा चुका है। यह कार्य मात्र 40 दिवस (9 सितम्बर) में ही पूर्ण कर लिया गया है। वहीं मतदान केन्द्र-56 निम्बोला की बीएलओ श्रीमति ज्योति पवार ने आधार डाटा संग्रहण कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने पर प्रदेश में 12 वाँ स्थान प्राप्त किया है।

शेष 3 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर, देश में नंबर-1 बनने की तैयारी

इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने नेपानगर विधानसभा की संपूर्ण टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि यह उपलब्धि-टीम भावना, आपसी समन्वय, कर्तव्यनिष्ठता, ईमानदारी के परिणाम-स्वरूप प्राप्त हुई है। 180-विधानसभा बुरहानपुर में आधार लिंकिंग का कार्य 97 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका हैं। मात्र 3 प्रतिशत कार्य होना शेष है। शेष 3 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने के साथ ही बुरहानपुर जिला भारत का पहला ऐसा जिला बन जायेगा, जिसने आधार डाटा संग्रहण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया है।  

प्रोजेक्ट मुस्कान के लिए संकल्पित

आयोजित सम्मान कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने आधार डाटा संग्रहण अभियान के तहत संलग्न समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों, बीएलओ को प्रोत्साहित करते हुए संबोधित किया कि सदैव इसी लगन के साथ सौंपे गये प्रत्येक कार्य का निर्वहन करें। उन्होंने ‘‘प्रोजेक्ट मुस्कान‘‘ अंतर्गत कम वजन वाले बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई सहित उपस्थित संपूर्ण अमले ने उन्हें आश्वस्त किया कि हम यह कार्य शीघ्र ही पूर्ण करेंगे।




प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमति ज्योति शर्मा को निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेषित किये गये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तहसीलदार/नायब तहसीलदार, कार्यालयीन स्टॉफ, समस्त बीएलओ एवं बुरहानपुर विधानसभा अंतर्गत 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर चुके समस्त बीएलओ को कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

साझा किये अपने-अपने अनुभव

प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा नेपानगर में कुल मतदाताओं की संख्या 2,54,040 तथा बुरहानपुर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3,06,589 है। सम्मान कार्यक्रम में बीएलओ के द्वारा अपने-अपने अनुभव भी साझा किये गये। उन्होंने प्रशस्ति पत्र पाकर उत्साह के साथ अपनी बात रखते हुए कहा कि, यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि, विभिन्न चुनौती के बीच हम वरिष्ठ अधिकारियों से कुशल मार्गदर्शन लेते हुए इस कार्य को पूर्ण कर पाये। जिसमें शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों सहित परिवार के सदस्यों ने भी हमें पूर्ण सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.