rashtriya news नगर पालिका परिषद नेपानगर आम निर्वाचन-2022 नेपानगर में 66.22 प्रतिशत के साथ शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ मतदान - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

नगर पालिका परिषद नेपानगर आम निर्वाचन-2022 नेपानगर में 66.22 प्रतिशत के साथ शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ मतदान

 


कलेक्टर, एसपी एवं प्रेक्षक सतत् रूप से लेते रहे मतदान केन्द्रों का जायजा
बुरहानपुर/27 सितम्बर, 2022/- नगर पालिका परिषद नेपानगर आम निर्वाचन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। शाम 5 बजे की रिपोर्ट के अनुसार मतदान 66.22 प्रतिशत रहा। नगरीय निकाय के मतदाताओं द्वारा आगे आकर अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। युवाओं से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं ने खुशी-खुशी अपना वोट दिया। ग्राम सातपायरी निवासी श्रीमति छबिबाई उम्र 70 वर्षीय ने भी लोकतंत्र के पर्व में अपना वोट देकर महती भूमिका निभाई।
यह रहा मतदान प्रतिशत
कम्यूनिकेशन टीम से प्राप्त जानकारी अनुसार मतदान प्रतिशत प्रति 2 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार इस प्रकार रहा। प्रातः 9 बजे की रिपोर्ट अनुसार 12.64 प्रतिशत, 11 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 29.63 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 45.76 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 58.14 प्रतिशत एवं अंतिम रिपोर्ट शाम 5 बजे के अनुसार 66.22 प्रतिशत मतदान हुआ।  
कलेक्टर एवं एसपी लेते रहे मतदान केन्द्रों का मौका मुआयना
निकाय में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा संयुक्त रूप से नेपानगर के भ्रमण पर रहे। उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय में स्थापित आदर्श मतदान केन्द्र सहित अन्य मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों से मतदान संबंधी जानकारी प्राप्त की। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री निसार अहमद ने भी विभिन्न मतदान केन्द्रों में पहुँचकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.