नावरा चौकी के अंतर्गत केरपानी नयाखेड़ा मार्ग पर पकड़ाया गोमांस,
बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील अंतर्गत नावरा चौकी के ग्राम केरपानी नया खेड़ा के बीच गौ मास से भरा एक थैला रास्ते पर मिला, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा नावरा चौकी में की गई चौकी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
दरियापुर निवासी मनोज ने बताया कि उन्हें जानकारी लगी कि केरपानी नया खेड़ा मार्ग पर गौ मांस की सूचना मिली थी।
जिसकी शिकायत जिसकी नावरा चौकी में की गई।
वही गौरव महाजन ने बताया कि हिंदू संगठन एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता को इसकी सूचना लगी तो वह भी गौ मांस बंद करने की बात की
कोई टिप्पणी नहीं