A description of my image rashtriya news रोटरी क्लब द्वारा स्कूल के बच्चो के लिए वाटर फ़िल्टर,जूते,एवम कॉपियां प्रदान किये गए - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

रोटरी क्लब द्वारा स्कूल के बच्चो के लिए वाटर फ़िल्टर,जूते,एवम कॉपियां प्रदान किये गए




रोटरी क्लब बुरहानपुर  द्वारा रोटरी इंडिया के ‘Happy School’ कार्यक्रम के अंतर्गत *शासकीय मेन हिंदी प्राथमिक शाला नंबर 4, * के क़रीब 85 विद्यार्थियों को *जूते एवम किताबें* *मुख्य अतिथि *श्री रविंद्र महाजन जी, जिला शिक्षा अधिकारी,की उपस्थिति में  प्रदान की गयी।साथ ही उक्त शाला भवन में *संचालित बालिका छात्रावास एवम स्कूल  के लगभग 150 छात्र छात्राओं के शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था के लिए 100 लीटर क्षमता का   *UV वाटर फिल्टर* भी प्रदान कर लोकार्पण किया गया। प्रोजेक्ट चैयरमेन जगदिश गुप्ता ने बताया कि नए जूते, कॉपियां, पेन , पेंसिल पाकर नन्हे मुन्ने  विद्यार्थियों के चेहरे पर ख़ुशी का ठिकाना नही रहा। 

बहुत से छात्र छात्राओं ने पहली बार नए जूते पहने । मंथली चैयरमेन संतोष ठाकुर ने बताया कि रोटरी क्लब आगे भी  कई स्कूलो में बच्चो के पीने का स्वच्छ  पानी हेतु वाटर फिल्टर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबध्द है ।कार्यक्रम का संचालन रो  नरेन्द्र पवार देशमुख ने किया। कार्यक्रम में डॉ विजय गरकल ने छात्रावास की सभी छात्राओं का निःशुल्क उपचार करने के घोषणा की।कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रियल जैन सचिवअशोक अग्रवाल , श्याम आडवाणी , मंसूर सेवक, वशाल पटेल, गेंदालाल प्रजापति, एवम सभी रोटरी सदस्य एवम उनके परिवार के छोटे बच्चे  उपस्थित थे ।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.