rashtriya news रोटरी क्लब व्दारा मिट्टी से गणेशजी की प्रतिमा निर्माण की कार्यशाला का आयोजन किया गया - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

रोटरी क्लब व्दारा मिट्टी से गणेशजी की प्रतिमा निर्माण की कार्यशाला का आयोजन किया गया




बुधवार 03 अगस्त 2022 को रोटरी क्लब बुरहानपुर व्दारा  पर्यावरण संरक्षण के लिए मिट्टी से गणेशजी की प्रतिमा निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर लक्ष्मीनगर में किया गया जिसमे स्कूल के करीब 100 बच्चो को मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमा बनाना मूर्तिकार श्री कमलेश जी जोशी, रोशन पाटिल, योगीता  अतरदे ,दुर्गा तायड़े  एवं  इस प्रोजेक्ट के चैयरमेन गेंदालाल प्रजापति द्वारा सिखाई गयी। सचिव अशोक अग्रवाल ने बताया कि आज कल प्लास्टर ऑफ़ पेरिस की गणेश प्रतिमा का चलन हो गया जो पर्यावरण को नुकसान पहुचाती है। उस प्रतिमा को नदी में विसर्जित किया जाता है जिससे पानी दूषित होने के साथ साथ  जहरीली गैसे निकलती है जिससे पानी मे रहने वाले जीव जंतु मरते है इसलिए इस कार्यशाला का आयोजन किया ।  मंथली  चैयरमेन जगदीश गुप्ता ने बताया कि  रोटरी क्लब इस कार्यशाला के माध्यम से  स्कूली बच्चो को जागरूक करने के साथ साथ उनमे कला की भावना का भी विकास कर रहा है। बनाई गई गणेश जी की प्रतिमा बच्चो को घर पर स्थापित करने हेतु निशुल्क दी जाएगी।साथ ही सबसे अच्छी गणेशजी की प्रतिमा बनाने वाले छात्र को पुरस्कृत किया जाएगा ।इस  कार्यशाला में अध्यक्ष ,रो प्रियल कुमार जैन,कोषाध्यक्ष प्रफुल मुंशी ,प्रोजेक्ट  चैयरमेन - रो संतोष ठाकुर, ,आस्था राय , रमेशचन्द्र शर्मा धुँवाधार सहित रोटरी सदस्य उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.