A description of my image rashtriya news एमपी आईडोल मेगा फाइनल संगीत सरिता स्पर्धा समारोह मे संतोष सिंह दीक्षित को अतिथि के रुप मे बुलाया गया । - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

एमपी आईडोल मेगा फाइनल संगीत सरिता स्पर्धा समारोह मे संतोष सिंह दीक्षित को अतिथि के रुप मे बुलाया गया ।

 


बुरहानपुर/एमपी आईडोल मेगा फाइनल संगीत सरिता स्पर्धा समारोह मे संतोष सिंह दीक्षित को अतिथि के रुप मे बुलाया गया ।

इस अवसर पर मिस्टर आफताब को प्रथम पुरस्कार ₹10000 के साथ ट्रॉफी प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया गया अश्विनी सुताre को द्वितीय पुरस्कार ₹5000 ट्रॉफी एवं मेडल से सम्मानित किया गया तथा तृतीय दाऊद हाशमीको तृतीय पुरस्कार ₹3000 मेडल और ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया इसी तरह जूनियर वर्ग में कुमारी साफिया प्रथम स्थान पर रही ट्रॉफी मेडल और नगद ₹3100 दिए गए द्वितीय कुमारी लश्करा 21 सो रुपए मेडल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया प्रमाण पत्र दिया गया एवं तृतीय विधि प्रवीण पाटिल प्रमाण पत्र मेडल ट्रॉफी एवं 11 सो रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया गया इस अवसर पर आयोजक संजय गहलोत चिराग मास्टर प्रदीप तिवारी इस्माइल भाई राजीव भाई नंदलाल भाई एवं कार्यक्रम के जज श्रीमती आरती तिवारी जोशी जी शुक्ला जी के रूप में उपस्थित थे उपरोक्त तक रंगारंग कार्यक्रम होटल उत्सव में आयोजित किया गया था इस अवसर पर काफी संख्या में श्रोता गण भी उपस्थित थे सभी ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.