आलमगंज निवासी कैफ अंसारी को कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया
बुरहानपुर जिले के आलमगंज निवासी कैफ अंसारी गांधी चौक से जेस्टम जा रहा था के तभी सामने से अचानक एक कार चालक ने कैफ अंसारी के अंग पर गाड़ी चढ़ा दी जिसके कारण कैफ अंसारी को काफी अंथोनी चोटे आई है राहगीरों की मदद से कैफ अंसारी को बुरहानपुर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया कैफ अंसारी के परिजनों ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की है
राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से मोहम्मद अफजल की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं