A description of my image rashtriya news मंहगाई, जीएसटी,आदि को लेकर कांग्रेस का ज्ञापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मंहगाई, जीएसटी,आदि को लेकर कांग्रेस का ज्ञापन

 


बुरहानपुर देश में जब से मोदी जी ने सरकार बनाई है,तब से मँहगाई, बेरोजगारी,भुखमरी ने इस देश को अपना निशाना बनाया है,एक तरफ आमजन रोजगार की समस्या से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ कमरतोड़ मंहगाई उसकी जान लेने पर तुली है,उस पर सरकार की बेवजह की योजनाओं ने तो जनता के प्राण लेने का प्रण ले लिया है,जिसमे जीएसटी जैसी योजनाएं जो मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु के पश्चात भी कफ़न के रूप में इस सरकार द्वारा वसूली जा रही है,अग्निपथ जैसी योजना लाकर देश के युवाओं का मनोबल तोड़ने के प्रयास किये जा रहे है।वही इस सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर ईडी जैसी सरकारी संस्थाओं के माध्यम से परेशान करने का काम किया जा रहा है।

इस प्रकार के अत्याचार नही रोके गए तो हमे अब सड़को पर उतरने की आवश्यकता है।

जिला ग्रामीण काँग्रेस अध्यक्ष किशोर महाजन ने कहा कि सरकार इस देश की जनता का इम्तेहान ना ले,इसी जनता ने इस देश से अंग्रेजो की सत्ता उखाड़ने का काम किया है,आप उनके आगे कुछ नही ।

उक्त तारतम्य का एक एक ज्ञापन आज जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम से सौपा गया।

उक्त अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अमर यादव,ईस्माइल अंसारी,जिला पंचायत के पूर्व सदस्य दगड़ू भाई, पूर्व निगम अध्यक्ष गौरी शर्मा,सेवादल अध्यक्ष वसीम खान,विजय दीक्षित जी,हरसिमरन सिंह कीर जी,पार्षद गण अजय बालापुरकर,हमीदउल्ला,फहीम हाशमी,राजेश पवार,फरीद शेख,मुशर्रफ खान,सुधाकर महाजन,अनिल पासी,आशीष भगत नितिन गवले,(अजा अध्यक्ष) सैयद फारूक फरान शाह ,आदि उपस्थित रहे।उक्त जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता अजय उदासीन(पार्षद) ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.